ग्रेटर नोएडा की तीन डान्सिंग मम्मियो का चयन इंडो-नेपाल डान्सिंग मॉम चैम्पियनशिप 2019 के लिए हो गया है । डान्स स्पोर्ट्स काउन्सिल ओफ इण्डिया के अध्यक्ष बलविंदर सिंह जोहल ने उत्तर प्रदेश डान्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव रजनीकान्त ठाकुर 23 जनवरी को सूचना दी ।
इन तीनो मम्मियो ने नेशनल में पदक जीते थे जिसके बाद नेशनल संघ की सिलेक्शन कमेटी ने विडीओ देखी जिसमें ड्रेस कोड , चेहरे के भाव , कोरियोग्राफ़ी , स्टाइल के नंबरो के आधार पर ग्रेटर नॉएडा की तीनो मम्मियो का चयन कर दिया है ।
राष्ट्रीय डान्स स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2018-19 के अन्तर्गत राष्ट्रीय डान्सिंग सुपर मोम की प्रतियोगिता 5 जनवरी को जम्मू स्थित अभिनव थिएटर हॉल में जम्मू एण्ड कश्मीर डान्स स्पोर्ट्स संघ व डान्स स्पोर्ट्स काउन्सिल ओफ इण्डिया के माध्यम से हुआ था ,
जिसमें तमिलनाडु , जम्मू कश्मीर , मध्यप्रदेश , बिहार , झारखंड , बंगाल , महाराष्ट्र , दिल्ली हरियाणा , पंजाब , चण्डीगढ़ , हिमाचल , उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की चयनित मम्मियो ने भागीदारी की थी जिन्होंने ओपन डान्स स्टाइल में अपनी बेहतरीन से बेहतरीन प्रस्तुति दी जिसमें ग्रेटर नॉएडा की कठहेड़ा गाँव निवासी सरिता भाटी ने रजत पदक जीता इस जीत में मुख्य अपने हज़्बंड रिंकु भाटी और परिवार को को दिया । आम्रपाली सोसायटी की रहने वाली अंजु पूँडीर पति विवेक पूँडीर ने नेशनल में कांस्य पदक प्राप्त किया और साथ ही ऐस प्लेटिनम निवासी प्रीति शर्मा पति संजीव शर्मा ने भी कांस्य पदक जीता।