मानवीय मूल्य और शिक्षा संस्कार पर गलगोटिय ा कालेज में आठ दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

ग्रेटर नौएडा स्तिथ गलगोटिया कालेज में आठ दिवसीय अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा आयोजित कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का विषय-मानवीय मूल्य और शिक्षा संस्कार है।

इस कार्यशाला का प्रारम्भ15 जनवरी को संस्थान के प्राँगण में किया गया। जो 22 जनवरी तक चलेगा। कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्जवल से हुआ। प्रोग्राम कार्डिन्टर डा० प्रिया श्री वास्तव ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए इस विषय-वस्तु की उपादेयता पर प्रकाश डाला। संस्थान के निदेशक डा० वी० के० द्विवेदी ने यूनिवर्सिटी से आये हुए सभी लोगों का हार्दिक स्वागत किया। वो स्वयं भी डीन डा० मादुरी के साथ इस कार्यशाला के प्रतिभागी भी हैं।

ए० के० टी० यू० लखनऊ के वैल्यू एजुकेशन के प्रमुख श्री भानु प्रताप जी इस कार्यशाला के प्रमुख रिसोर्स पर्सन हैं। जिन्होंने मानव में मानवीय गुणों के विकास पर जोर दिया है जिससे मानव सबके साथ सम्पूर्णता में जीवन जी सके। टीम के मैमबर्स के रूप में पीयूस पाँडे जी, रागिनी मैड, परमजीत मैडम और गौरव सक्सेना ने भी कार्यक्रम के संचालन में सहयोग किया।

Share