नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो का किराया हुआ फिक्स, डीएमआरसी से सस्ता होगा किराया

नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो का किराया हुआ फिक्स, डीएमआरसी से सस्ता होगा किराया
नोएडा से ग्रेटर नोएडा के लिए मेट्रो जल्द ही शुरू होने वाली है। इससे पहले शुक्रवार को यहां नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसका किराया तय कर दिया। एनएमआरसी की 18 वीं बोर्ड मीटिंग में ऐक्वा लाइन का किराया तय किया गया। इसके तहत कम से कम 9 रुपये कार्ड से और 10 रुपये टोकन से चुकाने होंगे। टोकन से अधिकतम किराया 50 रुपये होगा, जबकि कार्ड से मैक्सिमम फेयर 45 रुपये होगा।
एनएमआरसी ने न्यूनतम किराया 9 रुपये और अधिकतम किराये में 5 रुपये की कमी रखी है। डीएमआरसी का न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 50 रुपये है। एनएमआरसी ने भी इसी तर्ज पर टोकन लेकर सफर करने वालों के लिए न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 50 रुपये निर्धारित किया है। कार्ड का इस्तेमाल करने वालों को इसमें 10 फीसदी की छूट मिलेगी।
गौरतलब है कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाली इस लाइन को तकनीकी तौर पर मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन इसके उद्घाटन में यूपी सरकार पीएम नरेंद्र मोदी को बुलाना चाहती है। उनका वक्त मिलने पर जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा।
Share