सरकारी राशन के 50 बोरी चावल का अवैध भंडारण ज ब्त, प्राथमिकी होगी दर्ज

उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के अंतर्गत राशन की कालाबाजारी को रोकने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर उप जिला अधिकारी गण निरंतर कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि इस महत्वपूर्ण योजना का सभी पात्र व्यक्तियों को जनपद में शत-प्रतिशत रूप से लाभ प्राप्त हो सके। इस क्रम में आज उप जिला अधिकारी जेवर प्रसून द्विवेदी एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना का 50 बोरी चावल का अवैध भंडारण पकड़ा गया है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी जेवर प्रसून द्विवेदी ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि इस प्रकरण में एस.एम.आई. के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। उन्होंने समस्त राशन विक्रेताओं का आह्वान किया है कि यदि कोई भी राशन विक्रेता सरकारी राशन की कालाबाजारी करेगा उसके विरूद्ध इसी प्रकार की कार्यवाही भविष्य में भी सुनिश्चित की जाएगी।

Share