डी पी एस में ‘टैलेंट ट्रोव-स्कॉलर डे ’ का हु आ आयोजन

नवमी तथा दसवीं के मेधावी विद्यार्थियों को सांस्कृतिक समारोह में किया सम्मानित
21 नवंबर । ग्रेटर नोएडा । ‘टैलेंट ट्रोव-स्कॉलर डे ’जैसे आयोजन विद्यार्थियों
की प्रतिभा को निखार कर उन्हें सफलता के सर्वोच्च शिखर पर पहुँचाते हैं । अप्रतिम प्रतिभा पुरस्कार के लिए अपेक्षित नहीं रहती वह स्वयं पुरस्कृत हो जाती है | इस प्रकार के आयोजनों से उनका उत्साह बढ़ता है साथ ही ऐसे सम्मान और पुरस्कार बालमन को प्रसन्न करते हैं और यही प्रसन्नता उनकी प्रेरणा बन जाती है।

इस अवसर पर विद्यालय में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया
गया| जिसमें गीत, संगीत, नृत्य और नाटिका का जादू भी दर्शकों के सिर पर चढ़कर बोला। समारोह का मुख्य आकर्षण ‘ हैरी पॉटर’ और ‘बीती विभावरी’ की मंचीय प्रस्तुती रही|
सम्मान–समारोह में अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए लगभग 202 मेधावी

विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । इन विद्यार्थियों में से 98 बच्चों को स्कॉलर बैज, 104
बच्चों को स्कॉलर ब्लेज़र देकर मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष, डी पी एस ग्रेटर नोएडा और कोषाध्यक्ष
मैनेजिंग कमिटी ऑफ़ डी पी एस सोसायटी के श्री प्रमोद ग्रोवर तथा आई एफ़ एस श्रीमती शशी उबान त्रिपाठी( रिटायर्ड) सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री प्रमोद ग्रोवर ने सम्मानित विद्यार्थियों
को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को वर्तमान
तकनीकी क्षेत्र में सजग रहना चाहिए | अपने वक्तव्य में श्री प्रमोद ग्रोवर ने विद्यालय की
प्रधानाचार्या और अध्यापन व्यवस्था की प्रंशसा करते हुए कहा कि इस तरह के प्रोत्साहनों से ही
विद्यार्थियों का मनोबल ऊँचा उठता है और उनका भविष्य समुज्ज्वल होता है| विशेष अतिथि श्रीमती शशी उबान त्रिपाठी ने इस अवसर पर ने विद्याथियों को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता का मूलमंत्र है| उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए यह भी कहा कि सफलता की ऊँचाइयों को छूने का जज़्बा मन में लेकर चलने के साथ–साथ अपना पूरा ध्यान स्वाध्याय तथा चहुँमुखी विकास पर रखना चाहिए।

समारोह के अंत में मुख्याध्यापक श्री डी एस यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया | सम्मान
समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेणु चतुर्वेदी, श्रीमती मोनिका अरोड़ा, श्रीमती प्रीति प्रियदर्शी, रामिश अकील सिद्दीकी, श्रीमती और श्री मान अथैया, श्री अनुज भार्गव, मुख्याध्यापकश्री नरेन्द्र सिंह, मुख्याध्यापिका मंजु वर्मा, मुख्याध्यापिका अनुराधा गांगुली सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे

Share