जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बीएन सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को जिले में छह स्कूलों को बंद कराया गया । यह कार्रवाई शिक्षा विभाग की ओर से की गई । बीएसए बाल मुकुंद के मुताबिक, जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी हालत में फर्जी स्कूल नहीं चलने चाहिए।
बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद ने 6 फर्जी स्कूलों को बंद कराया है। इनमें जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल ग्राम डाढ़ा, याकूबपुर में प्रयाग पब्लिक स्कूल, साईं पब्लिक स्कूल व सीबीएस पब्लिक स्कूल, सिटी पब्लिक स्कूल कासना और जेपीएस झट्टा दनकौर को बंद कराया गया है। इन सभी स्कूलों के बच्चों का परिषदीय स्कूलों में दाखिला कराया गया है।
वहीं, जिलाधिकारी बीएन सिंह ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी भी व्यक्ति के पास फर्जी स्कूल की सूचना है तो वह अपने पास के सरकारी स्कूल में शिक्षकों को यह सूचना दे सकते हैं। वह सूचना शिक्षकों के माध्यम से विभाग के आला अधिकारी तक पहुंचेगी। इसके अलावा उन्होंने डीएम वार रूम (9871428532) से भी फर्जी स्कूलों की सूचना देने के लिए कहा है, ताकि ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई करके बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ को रोका जा सके।