ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिस अपराध पर रोक लगाने में लगातार हो रही है नाकाम। मंगलवार देर रात बदमाशों ने युवक को बनाया बंधक। एटीएम से पैसे निकालने के लिए रात भर सड़कों पर घुमाया। युवक की सूझबूझ से अनहोनी टली। एटीएम का पिन पूछने पर युवक ने बताया गलत पिन। पीड़ित युवक ने पुलिस की गाडी देख मचाया शोर। बदमाश सूरजपुर कसबे में अपनी कार छोड़ हुए फरार। ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 थाना क्षेत्र का मामला
बदमाशों ने युवक को बनाया बंधक, पुलिस देखकर शोर मचाने पर बदमाश कार छोड़ हुए फरार
