17 नवंबर को जनपद के मतदान केंद्रों पर चलाया जाएगा दिव्यांग व महिलाओं के लिए वोटर आईडी बनवाने के लिए विशेष अभियान

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में 17 नवंबर को जनपद के समस्त मतदान केंद्रों पर महिला मतदाता एवं दिव्यांग जनों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।

आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत जिन महिला एवं दिव्यांगजन की आयु आगामी 1 जनवरी को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है और उनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ है वह अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित होकर अपना फार्म 6 भरते हुए अपने बीएलओ को उपलब्ध करा सकते हैं। संचालित अभियान के दौरान कोई भी महिला मतदाता एवं दिव्यांगजन मतदाता अपने नाम एवं पते में किसी प्रकार की गलती तथा अपने स्थान परिवर्तन के संबंध में भी निर्धारित फार्म भरते हैं अपने बीएलओ को उपलब्ध करा सकते हैं ताकि उनके नाम में शुद्धिकरण किया जा सके। जिलाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए जनपद के समस्त महिलाओं एवं दिव्यांग जनों का आह्वान किया है।

Share