डीएम कार्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस पर संकल्प के साथ मनाई गई सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस एवं इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिलाधिकारी बीएन  सिंह के द्वारा डीएम कैंप आफिस नोएडा के सभागार में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई और संकल्प दिवस के रूप में दो मिनट का मौन रखा गया। इसी प्रकार कलेक्ट्रेट के सभागार में अपर जिला अधिकारी राजस्व केशव कुमार के द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई, और 2 मिनट का मौन अधिकारियों एवं कर्मचारियो  के द्वारा रखा गया।
इस अवसर पर जिला अधिकारी के नेतृत्व में खेल विभाग तथा शिक्षा विभाग के तत्वाधान में नोलेज पार्क के सर्किल पर रन फार यूनिटी क्रास कंट्री रेस का आयोजन किया गया। सभी कार्यक्रमों में सरदार वल्लभभाई पटेल जीवन चरित्र एवं इंदिरा गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके योगदान को याद किया गया। रन फार क्रास कंट्री रेस का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार के द्वारा किया गया। रन फॉर यूनिटी क्रास कंट्री रेस मे स्कूली बच्चों एवं गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Share