बुराई पर अच्छाई की जीत विभीषण राज्यतिलक भर त मिलाप श्री राम राज्यभिषेक

*बुराई पर अच्छाई की जीत विभीषण राज्यतिलक भरत मिलाप श्री राम राज्यभिषेक*

श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित विजय महोत्सव 2018 ग्राण्ड वेनिस मॉल के पीछे सेंट्रल पार्क UPSIDC साईट 4 में किया जा रहा है ।

मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया आज के कार्यक्रम में लीला मन्चन से पहले देश भगति पर आधारित कार्यक्रम किया गया इसी के मदयनजर सर्जिकल स्ट्राईक पर भी एक कार्यक्रम किया गया जो रामलीला कमेटी व आर्य डीप पब्लिक स्कूल व रामलीला मन्चन कर रहे कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया ।
इसके बाद रामलीला मंचन मेँ मेघनाद युध्द के लिये जाता है और वह युद्ध करता है और फिर रावण को समझाता है कि सीता जी को लौटा दें लेकिन रावण अपनी हठ पर अड़ा रहता है और मेघनाद युध्द मेँ मारा जाता है फिर सुलोचना रामाद्ल मेँ शीश मांगने जाती है और फिर रावण स्वम युद्ध लड़ने जाता है और भयंकर श्री राम रावण युध्द होता है और रावण मारा जाता है
अहिरावण वध,रावण वध, के बाद रावण ,मेघनाथ कुंभकर्ण के पुतलो का दहन किया गया । इसके बाद विभीषण का राजतिलक,भरत मिलाप,,श्री राम राज्यभिषेक हुआ इसी के साथ असत्य पर सत्य की जीत बुराई पर अच्छाई की जीत हुई ।
इसी के साथ रंगीन आतिबजी की गयी आज के कार्यक्रम को देखने के लिये लाखो की संख्या में सहर वासी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम को देखने के लिए आयी लोगो की भीड़ को कंट्रोल करने में पुलिस प्रशासन व कमेटी के लोगो के पसीने छुटे ।
इस अवशर पर अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह , महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, धर्मपाल भाटी , ओम प्रकाश अग्रवाल , मुकेश शर्मा , के के शर्मा,कुलदीप शर्मा, मुकुल गोयल, अमित गोयल, हरेन्द्र भाटी, जतन भाटी, श्यामवीर भाटी, मनोज यादव , कपिल गुप्ता , अनिल चौधरी ,विकास आर्य,प्रमोद मास्टर जी, अतुल जिंदल , राहुल नम्बरदार , दीपक भाटी , अनिल कसाना ,आलोक, नागर, ब्रजेश भाटी, रिंकू आर्य ,निवाश तंवर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।आदि मौजूद रहे

Share