श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित विजय महोत्सव 2018 ग्राण्ड वेनिस मॉल के पीछे सेंट्रल पार्क UPSIDC साईट 4 में किया जा रहा है ।
मीडिया प्रभारी विनोद कसाना आज की लीला गणेश वंदना से प्राम्भ हुई समुद्र तट पर वानर हनुमान जी के लौटने का इंतजार करते हैँ और हनुमान जी लंका से वापस लौटकर श्री राम को सीता जी की खबर देते हैँ और तब श्री राम वानर सहित समुद्र तट पर पहुंचते हैँ और रामेश्वरम की स्थापना करते हैं तब वहाँ पर शिव जी और पार्वती जी के संवाद का चित्रण किया गया हैं नल नील और सभी वानर पुल बनाते हैं और सब समुद्र पार करके लंका पहुंचते हैं जब रावण को सूचना मिलती हैं कि राम की सेना समुद्र तट पर पहुँच गई तो विभीषण भी रावण को समझाता हैं तब रावण उसे भी लात मारकर लंका से निकाल देता हैं और विभीषण राम जी की शरण मेँ चला जाता हैं और श्री राम उसका अभिषेक कर उसे लंका का राजा बनाने की घोषणा करते हैं श्री राम एक बार फिर रावण को समझाने अंगद को भेजते हैं और रावण प्रहस्त का संवाद होता हैं और फिर रावण अंगद संवाद होता हैं फिर मेघनाद लड़ने जाता हैं और लक्ष्मण को शक्ति लगा कर रामा दल मेँ शोक छा जाता हैं सुषेन के बताने पर हनुमान जी संजीवनी लेने जाते हैं रास्ते मेँ कालनेमि मिलता है उसको मारते है और संजीवनी वापस लाते वक्त भरत से मुलाकात होती है और लक्ष्मण जी फिर जीवित होते है फिर रावण कुम्भकर्ण को युध्द के लिये जगाता है और कुम्भकरण मारा जाता है ।
*कल शाम 7 बजे रावण कुम्भकर्ण मेघनाथ के पुतलो का होगा दहन* ।
इस मौके पर अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह , महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, धर्मपाल भाटी , ओम प्रकाश अग्रवाल , के के शर्मा,कुलदीप शर्मा, मुकुल गोयल, अमित गोयल, हरेन्द्र भाटी, जतन भाटी, श्यामवीर भाटी, मनोज यादव , कपिल गुप्ता , अनिल चौधरी ,विकास आर्य,प्रमोद मास्टर जी, अतुल जिंदल , राहुल , दीपक ,रिंकू आर्य ,निवाश तंवर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।आदि मौजूद रहे