गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय – . एस ओ.एम. स्पार् टन और आई.सी.टी.रेंजर्स ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय मे चल रहे स्पोर्ट्स इवेंट्स मे क्रिकेट में एस.ओ.एम. स्पार्टन और आई.सी.टी.रेंजर्स ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया, एस.ओ.एम.स्पार्टन ने आई.सी.टी.चैलेंजर्स के सामने निर्धारित 12 ओवर 172 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, गौरव शर्मा ने 115 और प्रवीण राघव ने 26 रन बनाए, आई.सी.टी.चैलेंजर्स की तरफ से हर्ष 14 रन देकर 3 विकेट लिया, जवाब में चैलेंजर्स ने 49 रन ही बना सकी,गौरव शर्मा ने 4 विकेट प्राप्त किया, एस ओ एम स्पार्टन ने चैलेंजर्स को 123 रन के विशाल अन्तर से मात दिया, वहीं दूसरी तरफ आई.सी.टी. रेंजर्स ने एस ओ एस वारियर्स के सामने 72 रनो का लक्ष्य रखा जवाब में एस ओ एस वारियर्स ने 53 रन ही बना सकी , आई सी टी रेंजर्स की तरफ से अंकित शुक्ला ने 3ओवर मे 4 रन देकर 2 विकेट अर्जित किए , आई सी टी रेंजर्स ने 19 रनो से जीत अर्जित की । कबड्डी मे खेले गए मैच मे एस ओ बी एस बुध्दिष्ट ने एस ओ एल जे को 40-25 से हराया , बुध्दिष्ट के कप्तान निशान्त ने 13 प्वाइंट्स अर्जित किया । वहीं बैडमिंटन मे एस ओ ई शोभित ने एस ओ ई शुभम को सिंगल्स मे 15-3, 15-5, युगल मे 16-14,15-8, एस ओ ई मलिक वारियर्स ने टीम जी को सिंगल्स मे 15–6,15-2 युगल मे 15-4,15-12,एस ओ एल जे ने एस ओ ई मिक्स, को पराजित किया, महिला वर्ग मे एस ओ एम आँचल ने एस ओ वी एस ए एस सी को 15-4,15-9,एस ओ एम सौम्या ने एस ओ ई स्वेता को ,एस ओ ई नेहा ने एस ओ एल जे को पराजित किया । इस दौरान चेयर मैंन स्पोर्ट्स काउंसिल डा. सुशील कुमार, डा. नागेंद्र सिंह और डा. अक्षय सिंह,डा. अरविन्द सिंह मौजूद रहे।

Share