एनआईईटी ग्रेटर नॉएडा संस्थान में छात्रों को वर्तमान की आधुनिकतम सॉफ्टवेयर तकनीकों के व्यावहारिक प्रयोग सिखाने के लिए संस्थान में कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के स्टूडेंट चैप्टर का उद्घाटन तन्मय चक्रवर्ती ग्रुप एडवाइजर, गवर्नमेंट अफेयर्स ऑफीसर, टाटा सन्स लिमिटेड, अनुज अग्रवाल, साइबर सिक्योरिटी एडवाइजर ग्रह मंत्रालय, भारत सरकार एवं डॉ आर. सी. त्रिपाठी चेयरमैन, कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ़ इंडिया नॉएडा चैप्टर द्वारा किया गया |
तन्मय चक्रवर्ती ने टाटा ग्रुप की कॉइन तथा भारत सरकार की अटल इनोवेशन मिशन परियोजनाओं के विषय में छात्रों को अवगत कराया । साथ ही अनुज अग्रवाल ने छात्रों को वाटरहोल अटैक से परिचित कराया |
प्रोआरसी त्रिपाठी ने सोशल मीडिया सिक्योरिटी एवं फिशिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी | उद्घाटन के पश्चात डिजिटल सिक्योरिटी का व्यावहारिक वर्कशॉप व प्रायोगिक ट्रेनिंग श्रीकांत रेड्डी टेक्निकल ऑफीसर सॉफ्टवेयर फ्रीडम लॉ सेंटर इंडिया के द्वारा दिया गया |
इस कार्यक्रम का संचालन डॉ सोमेश कुमार ने किया | कार्यक्रम में निदेशक फार्मेसी डॉ मजूमदार, निदेशक (प्रोजेक्ट्स एंड प्लानिंग) डॉ प्रवीण पचौरी, डॉ राजदेव तिवारी , डॉ एस.के. दुबे, डॉ सी.एस.यादव, प्रो विनीत वर्मा डॉ चन्दन कुमार, डॉ एस. एल. वर्मा, डॉ संजय गैरोला आदि लोग मौजूद रहे।