यमुना प्राधिकरण का २०वाँ स्थापना दिवस @yamuna_authority

शैलेंद्र भाटिया, यमुना प्राधिकरण

आज यमुना प्राधिकरण का २०वाँ स्थापना दिवस है. प्राधिकरण की स्थापना २४ अप्रैल २००१ को हुई थी।अब तक १५०० से ज़्यादे औद्योगिक इकाइयों को भूमि यमुना प्राधिकरण द्वारा आवंटित की जा चुकी है , जिसमें पंद्रह हज़ार करोङ से ज़्यादे का निवेश प्रस्तावित है जिससे ढाई लाख से अधिक रोज़गार सृजित होगे. प्राधिकरण ने Jewar airport की स्थापना में बहुमूल्य योगदान दिया है. Airport की स्थापना से इस क्षेत्र में निवेश का प्रवाह बढ़ेगा जिससे अवसंरचना के विकास के साथ साथ रोज़गार में वृद्धि होगी।

Share