जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाये जाने के लिए जरूरी 70 प्रतिशत परिवारों की सहमति का कार्य पूर्ण जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के आह्वान पर किसानों की पंचायत में यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी व जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर को लगभग 202 किसानों ने सौंपे अपने सहमति पत्र
5926 प्रभावित परिवारों के सापेक्ष 4210 परिवारों की सहमति आने के बाद आंकडा पहुॅचा 71 प्रतिशत के पार पहुँच गया।
आज का दिन स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगा, जहां किसानों ने प्रदेश व देश के विकास के लिए एयरपोर्ट बनवाये जाने हेतु अपनी सहमति दी जैसा कि विदित ही है कि विगत कई माह से जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर, किसानों को सहमति दिये जाने व इनकी मांग मंगवाये जाने का दौर चल रहा था और बीच में तो ऐसा लगने लगा था कि शायद जेवर एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के हाथ से निकल जाए, लेकिन आज दिनांक 15 सितम्बर 2018 को लगाये जा रहे सभी कयासों का अंत हुआ तथा जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के आह्वान पर गांव दयानतपुर के मजरा नगला छीतर में कई गांवों की एक सामूहिक किसान पंचायत में यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी व जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर की उपस्थिति में किसानों ने लगभग 150 सहमति पत्र सौंपे।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किसानों की पंचायत को सम्बोधित करते हुए कहा कि ’’आज का दिन ऐतिहासिक दिन है तथा इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया जायेगा। क्योंकि जमीन को अपने मां मानने वाले किसान अपनी रिहाइश और जमीनों से भावनात्मक लगाव रखते हुए भी प्रदेश व देश के विकास तथा अपनी आने वाली पीडियों की उन्नति के लिए एयरपोर्ट बनाये जाने के लिए दान कर रखे हैं। मैं सभी किसान भाईयों को यकीन दिलाना चाहता हूॅ कि जो वायदे हमने विस्थापन और पुनर्स्थापना के लिए, उनसे किये हैं, हमारा प्रयास उन्हें बेहतर करने का होगा।’’
जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर श्री बी.एन.सिंह व मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण डा0 अरूणवीर सिंह जी ने भी किसानों को सम्बोधित करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर जिलाधिकारी श्री बलराम सिंह, उपजिलाधिकारी जेवर प्रसून द्विवेदी, उपजिलाधिकारी श्री अभय प्रताप सिंह, ओएसडी यमुना प्राधिकरण श्री शैलेन्द्र भाटिया आदि अनेकों अधिकारी व क्षेत्र के किसान श्री हंसराज सिंह, विनोद गोयल आदि लोग मौजूद रहे।