किसानों की सहमति के बाद जेवर एयरपोर्ट की 93% जमीन का रास्ता साफ़

जेवर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर जिला प्रशासन गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित कर रहा है। एयरपोर्ट क्षेत्र में आने वाले किसानों को जहां एक और निर्मित होने वाले इस एयरपोर्ट से होने वाले विकास एवं लाभ के संबंध में विस्तार पूर्वक रूप से किसानों को जानकारी दी जा रही है। जिसका की असर लगातार देख ने को मिल रहा है।

इस क्रम में आज जेवर एस डी एम प्रसून द्विवेदी और तहसीलदार जेवर विजय शंकर ने आज जेवर एयरपोर्ट के लिए होने वाले अधिग्रहण के सम्बन्ध मे ग्रामों मे जाकर किसानों और सभ्रान्त नागरिकों से वार्ता की। नतीजतन

आज सर्वाधिक 307 किसानों ने 87 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण

की सहमति दी है जो अब तक की एक दिन मे अब तक की किसानों दवरा दी गई सर्वाधिक सहमति है।

इस सहमति के साथ ही कुल अधिकृत होने वाली जमीन में से 93 % जमीन का रास्ता साफ़ हो गया। वही गौतमबुध विश्वविद्यालय ने भी एयरपोर्ट की प्रोजेक्ट अस्समेंट रिपोर्ट जिला प्रसाशन को सौंप दी है। जिसके मुताबिक इस पूरी परियोजना में 1775 किसान विस्तापित होंगे। इसके बाद धरा 19 के अंतरगत जमीन

अधिग्रहण की कार्यवाई प्रारंभ हो जाएगी और नवंबर तक जमीन पे कब्ज़ा मिलना शरू हो जाएगा।

Share