ग्रेटर नोएडा : राशन घोटाले में जिलापूर्ति विभाग ने 16 डीलरों भेजा नोटिस

टर नोएडा : गरीबो को मिलने वाले राशन वितरण में हो रही धांधले बाजी को लेकर जिलापूर्ति विभाग ने डीलरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया । जिसको लेकर 16 राशन डीलरों के खिलाफ नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। लेकिन 14 राशनडीलरों ने नोटिस रिसीव करने से इनकार कर दिया है ।
बतादे ग्रेटर नोएडा व दादरी क्षेत्रों में आधार कार्ड से छेड़छाड़ करके आधार नंबर बदल कर राशन वितरण कर रहे थे । शिकायत के आधार पर जिलापूर्ति विभाग ने तुरंत जांच के आदेश दिए , और इस मामले में दादरी के एआरओ दादरी कोतवाली में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया। इस घोटाले में और भी राशनडीलर की भूमिका संधिक लग रही है । जो भी लोग जांच के दायरे में आ गए है उन सब को नोटिस भेजा गया था 24 अगस्त को राशनडीलरों को जवाब दाखिल करना था। मगर कुछ डीलरों ने नोटिस लेने से मना कर दिया है , उनको दोबारा नोटिस भेजा जाएगा । अगर जवाब नही देते है तो उन पर कारवाई की जाएगी।

Share