आॅन लाईन प्राप्त हो सकेंगे मनोरंजन से सम्ब न्धित लाइसेंस

वाणिज्य कर अधिकारी पूर्व जिला मनोरंजन कर अधिकारी गौतमबुद्धनगर ने समस्त आमोद के स्वामियों को जानकारी देते हुए बताया है कि एकल सिनेमा, मल्टीप्लैक्स, सचल सिनेमा/विशेष चलचित्र प्रदर्शन वीडियो सिनेमा, सचल वीडियो सिनेमा, स्थानीय चैनल और वीडियो लाइब्रेरी के नवीन लाइसेंस एवं लाइसेंस के नवीनीकरण, चलचित्र/डिजिटल प्रोजेक्शन सिस्टम के लिये आॅपरेटर परमिट, विभिन्न मनोरंजन के लिये अनुमति यथा-मनोरंजन पार्क/वाटर पार्क, कैबरे या फलोर शो, झूला, वीडियो गेम्स, कौशल के खेल, मिमिकरी, कार्निवाल, पपेट शो, अशास्त्रीय संगीत, घुड़दौड़, पूलगेम, बाॅलिंग एले, बिलियर्डस एवं स्नूकर, इन समस्त प्रकार के लाईसेंस/अनुमति निम्न विभागिय आॅन लाईन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर लाईसेंस/अनुमति आॅन लाईन प्राप्त करें। यह सेवा ई-डिस्ट्रिक पोर्टल पर भी उपलब्ध है।

Share