स्वर्गीय lअटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

ग्रेटर नोएडा : सामाजिक संस्था राष्ट्रीय लोकाधिकार संगठन की ग्रेटर नोएडा इकाई ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न परम श्रधेय स्वर्गीय lअटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन ग्रेटर नोएडा बीटा-1 कम्युनिटी सेन्टर में किया और सबने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा।संस्था के अध्यक्ष पूर्व आयुक्त, मेरठ मंडल श्री श्रवण कुमार शर्मा जी ने कहा कि ऐसे महान व्यक्तिव का हमारे बीच से जाना एक अपूरणीय क्षति है जिन्होंने अपने पीछे इतना बड़ा संगठन छोड़ा जिसकी आज केंद्र में ही नहीं बल्कि 22 राज्यों में सरकार है ,माननीय अटल जी ने भारत को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में विश्व भर में पहचान दिलाई और आणविक शक्ति के रूप में भारत को स्थापित किया ,पक्ष और विपक्ष दोनों ही धड़े में माननीय अटल जी को सराहा जाता था ,उन्होंने आज़ादी का संग्राम इतना नज़दीक से देखा कि राष्ट्रवाद उनके रोम रोम में समाया हुआ था उनका समस्त जीवन राष्ट्रसेवा को समर्पित रहा ,उस घने वृक्ष की छांव में हमारे राष्ट्रवादी संस्कार पनपे आज हर भारतीय की आंखे नम है ,उनकी साहित्य की ,राजनीति की समझ इतनी थी उनके जाने से लग रहा है राजनीति का काव्यबोध खत्म हो गया हो ,उनकी कविताओं में वास्तविकता का गूढ़ज्ञान छिपा था ,और सबसे पहले जिस प्रधानमंत्री जी ने सड़कों के विकास पर ,ग्रामीण क्षेत्र में सड़कें बनवाने पर ध्यान दिया वह अटल जी ही थे ,संस्था के महासचिव प्रशांत त्यागी ने कहा ऐसा द्र्श्य पहले कभी नहीं देखा कि प्रधाननंत्री समेत पूरा मंत्रिमंडल अंतिम यात्रा में 10 km पैदल चला हो उन्होंने कहा , हम वाकई सौभाग्यशाली है कि हम उस कालखंड का हिस्सा बने जिसमें भारत रत्न भारत माता के वीर सपूत माननीय अटल जी ने जन्म लिया ,और उनका कर्मकाल रहा ,उन्होंने वह समय भी देखा जब उनकी पार्टी का वजूद भी नहीं था और अंतिम यात्रा में अपने पीछे इतना बड़ा संगठन छोड़ कर गए सबने देखा।।ग्रेटर नोएडा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप भाटी जी ने कहा कि हमें अपने जीवन में उनकी अच्छाइयों को ,उनकी शिक्षा का अनुसरण करना चाहिए और अपने आने वाली पीढ़ियों को भी यह संस्कार देने चाहिए ,जगह जगह अटल जी की कविताओं का पाठ हुआ और पूरा देश उन्हें याद कर रहा है ।।कार्यक्रम में राजू भाटी पाली ओमवीर अवाना , प्रदीप भाटी, आलोक नागर,रचना जी ,अंकित अरोरा जी , , दीपक शर्मा जी , प्रिया सिंह सतीश नंबरदार, भीम सिंह भाटी ,सतीश गुलिया ,ओम प्रकाश भाटी, विनोद कसाना अनिल कसाना बदौली ,राजू प्रधान मकोड़ा, सुदेश प्रधान ,रोहित आदि उपस्थित रहे।

Share