15 अगस्त – जनपद दीवानी एव फौजदारी बार एसोसिए शन गौतम बुद्ध नगर ने किया ध्वज रोहण

15 अगस्त – जनपद दीवानी एव फौजदारी बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर ने किया ध्वज रोहण

ग्रेटर नोएडा : आज स्वंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जनपद दीवानी एव फौजदारी बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर ने अधिवक्ता बार रूम पर एडवोकेट राजीव तोगड जी की अध्य्क्षता में ध्वजारोहण किया जिसपर जनपद न्यायाधीश पी.के.श्रीवास्तव के साथ अन्य न्यायिक अधिकारी एव बार की कार्यकारिणी सहित सभी सम्मनित अधिवक्ता मौजूद रहे ,ध्वजारोहण के उपरांत मानीनिय जनपद न्यायाधीश ने बार रूम पंर वाटर कूलर का लोकार्पण किया एव वृक्षारोपण किया ,जिस मौके पर मौजूद युवा अधिवक्ताओं एव जय हो संस्था के सदस्यों ने पेडो के संरक्षण संबंधी विचार रखे एव न्यायालय परिसर में लगे पौधों के रख रखाव का प्रण लिया।