नोएडा प्राधिकरण की तानाशाही के खिलाफ बदौल ी अनिश्चितकालीन धरना 45वे दिन जारी रहा

आज बदौली मे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष जग्गी पहलवान के नेतृत्व में पिछले 45 दिनों से चल रहा है।धरना स्थल पर बदौली, झट्टा,गुर्जा डेरीन,कोंडली सेक्टर 155,156,157 के किसानो धरना पर बैठे है।आज भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के पदाधिकारियो की बैठक हुई, बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारीयो, प्रदेश जिला पदाधिकारीयो ने नोएडा प्राधिकरण की तानाशाही नीतियों के खिलाफ सगठन की 12 जुलाई को मीटिंग बुलाई गई है।

मीटिंग में आगे की रणनीति बनाई जायेगी।किसान पिछले 45 दिनों से 48 डिग्री सेल्सियस के तापमान मे तपती धूप,आंधी ,बारिश मे भी नोएडा प्राधिकरण तानाशाही के खिलाफ धरने पर बैठे हुए है।किसान 10%भूखण्ड,गांवो की आबादी का निस्तारण हो,किसानों को स्कूल कॉलेज होस्पिटल फैक्टरीयो में 50%कोटा दिया जाये,और बची हुई जमीन का नई दर से मुआवजा दिया जाये इन सभी मांगो को लेकर किसान धरना दे रहे है।इस मौके पर बाली सिंह,जग्गी पहलवान,गजब प्रधान, आदि किसान मौजूद रहे।

Share