अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आई.टी.एस काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में ’’योग जागरूक्ता कार्यक्रम ’’ पर हुई कार्यशाला

आज 21 जून को चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आई.टी.एस इंजीनियरिंग काॅलेज के छात्रों और शिक्षकों ने आचार्य यज्ञ दत्त शर्मा एवं श्री राम चन्द्र भास्कर के सानिध्य में योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया जिसमें डीन अकादमीक डाॅ गगनदीप अरोड़ा, सभी विभागाध्यक्ष, छात्र एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आरंभ संस्थान में डीन स्टूडेन्ट वैल्फेयर, डा0 संजय यादव ने आचार्य यज्ञ दत्त शर्मा का स्वागत गुलदस्ता प्रस्तुति द्वारा किया तथा संस्थान के डीन अकादमीक, डाॅ गगनदीप अरोड़ा ने श्री राम चन्द्र भास्कर जी का स्वागत किया। डाॅ मलिक ने योग के महत्वा को समझाया एवं योग के विषय में आधारभूत जानकारी दी। तत्पश्चात आचार्य यज्ञ दत्त शर्मा एवं श्री राम चन्द्र भास्कर ने योग के विभिन्न प्रारूपों जैसे – यम, नियम, रज मुद्रा, मयूर मुद्रा, बज्रासन, अर्ध चन्द्रासन, नियम आसन, ब्रजयान, अनुलोम विलोम, कपालभाती, अगनिसार क्रिया, आदि आसनों का छात्रों और शिक्षकों को अभ्यास कराया। उसके पश्चात योगाचार्य स्वामी यज्ञ दत्त शर्मा ने छात्रों और शिक्षकों को नियमित योगाभ्यास करने की सलाह देते हुए कहा कि इससे मानसिक तनाव कम होगा और छात्र भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगेे।

श्रीमती तोरन कपूर, सहायक प्रो0 कार्यक्रम समन्वयक ने आचार्य यज्ञ दत्त शर्मा एवं श्री राम चन्द्र भास्कर को बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद किया। अंत में सीएसई विभागाध्यक्ष डाॅ0 आशीष कुमार एवं ईसीई विभागाध्यक्ष श्री दिनेश चन्द्रा ने अथितियों को भंेट स्वरूप आई.टी.एस शिक्षा समूह के चेयरमेन डाॅ आर.पी. चड्डा जी द्वारा लिखित पुस्तकें दी।

इसके उपरांत कार्यक्रम का समापन राष्ट्रयगान व जलपान के साथ समपन्न हुआ। ये कार्यक्रम छात्रों व अन्य प्रतिभागियों के लिए बहुत ही प्रेरणा दायक रहा।

Share