जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर अब स्कूली बच्चों को प्रिंट रेट पर किताबें कापियां एवं अन्य सामग्री उपलब्ध हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
इस संबंध में आज अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत की अध्यक्षता में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर मजिस्ट्रेट नोएडा महेंद्र कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, स्टेशनरी के होलसेलर एवं फुटकर विक्रेता तथा बाट माप विभाग के अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।
बैठक में समस्त स्टेशनरी विक्रेताओं को अपर जिलाधिकारी कुमार विनीत ने स्पष्ट किया है कि स्कूली बच्चों को पुस्तक , कॉपी एवं अन्य सामग्री यदि कहीं पर भी बिना प्रिंट रेट के बिक्री की जाएंगी तो संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही जिला प्रशासन की ओर से प्रस्तावित की जाएगी।