जिला अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन गौतम बुद्ध नगर संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि विभाग को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कोई व्यक्ति फर्जी फूड इंस्पेक्टर बन कर व्यापारियों से रुपए ले रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर विभाग द्वारा व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों के माध्यम से व्यापारियों को सचेत किया गया। कल शाम लगभग 4 बजे सेक्टर 10 स्थित शर्मा फूड फैक्ट्री में संदिग्ध व्यक्ति के पहुंचने पर मालिक द्वारा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र वर्मा से संपर्क किया गया।
सुरेंद्र वर्मा के निर्देश पर व्यापारियों ने उस व्यक्ति को बातों में उलझाए रखा इसी बीच सुरेंद्र वर्मा ने वहां पहुंचकर उस व्यक्ति की तहकीकात की तथा व्यापारियों के माध्यम से उस व्यक्ति को थाने में ले आएl थाने में आने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम अरविंद कुशवाहा पुत्र सुदर्शन कुशवाहा हाल निवासी सेक्टर 22 नोएडा बताया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा विभाग की ओर से इस व्यक्ति के विरुद्ध मौके पर मौजूद व्यापार संगठन के प्रतिनिधि नरेश कुच्छल एवं अन्य व्यापारियों के साथ मिलकर मुक़दमा दर्ज कराया गया l पुलिस विभाग के द्वारा इस व्यक्ति की जांच पड़ताल कर इससे जुड़े नेटवर्क की संभावनाओं की भी जांच की जा रही है