भारत नवनिर्माण ट्रस् ट द्वारा “रक्त अभिषेक” नाटक का मंचन 19 मई क ो यूनाइटेड कॉलेज में।

ग्रेटर नॉएडा | भारत नवनिर्माण ट्रस्ट के सौजन्य से देश भक्ति की अनसुनी गाथा पर आधारित, श्री दया प्रकाश सिन्हा(पूर्व IAS) द्वारा लिखित व निर्देशित, ऐतिहासिक नाटक“रक्त-अभिषेक” का लाइट व साउंड के माध्यम सेभव्य मंचन19 मई दिन शनिवार को सायं 5 बजे से यूनाइटेड कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च, 50 नॉलेज पार्क 3, निकट एक्सपो मार्ट, के सभागार में किया जा रहा है | ट्रस्ट के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में श्रीमान सुनील बंसल जी (प्रदेश संगठन महामंत्री भाजपा ) मुख्य अतिथि के रूप में पधार रहें हैं | श्री विजय शंकर तिवारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता-विश्व हिन्दू परिषद् एवं महामंत्री भारतीय धरोहर, माननीय तेजपाल नागर, विधायक दादरी, माननीय धीरेन्द्र सिंह, विधायक जेवर एवं श्री हरीश चन्द भाटी, पूर्व मंत्री विशिष्ट अतिथि के रूप में रहेंगे | कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री देवी शरण शर्मा ऐडवोकेट, डीजीसी सिविल करेंगे |

कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क है लेकिन उचित व्यवस्था के लिए प्रवेश केवल निमंत्रण पत्र द्वारा ही होगा | कार्यक्रम की तैयारीयों के लिए ट्रस्ट के आजीवन संरक्षक सदस्यों एवं आजीवन सदस्यों की एक बैठक भारतीयम स्कूल, डेल्टा 1 में आयोजित की गयी | कार्यक्रम के संयोजक श्री ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा नीति पर आधारित इस नाटक का मंचन 22 सदी पहले, मौर्य साम्राज्य के अन्तिम सम्राट बृह्द्रथ के समयघटित ऐतिहासिक घटना से समाज को अवगत करना है | कार्यक्रम में श्री राजेश गुप्ता, वाईस चेयरमैन, GNIOT ग्रुप, स्वागत अध्यक्ष रहेंगे |

Share