ग्रेटर नोएडा में स्थित सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा ईशू शर्मा भारत देश का नाम रोशन कर दिखाया है | आपको बता दे की ग्रेटर नोएडा की छात्रा ईशू शर्मा ने फाइनल राउंड में जीतकर जापान में दो साल तक छात्रवृत्ति प्राप्त कर पढ़ाई करेंगी | साथ ही उनकी पढ़ाई का ख़र्चा जापानी संस्था ओएस्का वहन करेगी | वही इस कामयाबी को देखते हुए सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल रीमा डे ने खुशी जाहिर की , उनका कहना है की अगर कोई भी विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करता है तो उस विद्यार्थी को हमेशा सफलता हासिल होगी |
साथ ही उनका कहना है की छात्रा ईशू शर्मा ने सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज के साथ – साथ जिला गौतम बुद्ध नगर और देश का नाम रोशन किया है | वही उन्होंने बताया की ईशू विद्यालय की होनहार छात्राओं में रही है। फाइनल राउंड में ईशू का चयन जापान से आए प्रफेसर व उनकी टीम ने इंटरव्यू और परीक्षाओं के आधार पर किया गया है। वे जापान में दो साल तक छात्रवृत्ति प्राप्त कर पढ़ाई करेंगी। वही दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा की ईशू शर्मा की सफलता को देखते हुए जिला प्रसाशन , ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण , युमना प्राधिकरण , गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी , मेरठ मंडल के कमिश्नर और तमाम अधिकारियों ने शुभकामनाएं दीं।