एसडीओ ने भारतीय किसान यूनियन को दिया उचित कार्यवाई का आश्वाशन

आज भारतीय किसान यूनियन का धरना स्थल जो की बिजली विभाग दनकौर पर था जिसका संगज्ञान लेते हुए प्रभात कुमार, एसडीओ अजय कुमार धरना स्थल पर पहुंचे और किसानो से मिलकर उनकी समस्या सुनी और उचित कार्यवाई का आश्वाशन दिया।

किसानो ने अधिकारियो के सामने कई मांगे रखी जिनमे बिजली के बिल चाहे वह ट्यूबवेल के हो घरेलू या कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के हो उन में कई गड़बड़ीया हैं पिछला किया हुआ भुगतान आगे जोड़कर आ रहा हैं मीटर की रीडिंग जंपिंग भी अत्यधिक है, सरकार द्वारा नियत रिस्टोर के भुगतान विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है उसे तुरंत ही नियमित स्टोर के अनुसार सुचारू किया जाए, सरकार की नीति के अनुसार ट्यूबवेल के नए कनेक्शन विभाग द्वारा किए जाने हैं उपभोक्ताओं द्वारा प्रार्थना पत्र दिए जा चुके हैं परंतु कर्मचारी नए कनेक्शन देने में आनाकानी कर रहे हैं इन कनेक्शन देने के लिए सिंगल विंडो की व्यवस्था गांव में की जाए।

इस सारे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा के बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों को उचित कार्यवाई का आश्वाशन दिया। इस मौके पर महेंद्र चोरौली, लज्जाराम प्रधान अजय पाल शर्मा पवन खटाना जीवन सिंह मनोज मावई राजे प्रधान अनित कसाना संजय कसाना सुरेंद्र नागर सुभाष चौधरी रजनीकांत अग्रवाल नरेंद्र नागर सुनील प्रधान,पंकज शर्मा,बले नागर, जयबीर नागर लाला खेरली भाव,मूलचन्द सोलंकी,सुंदर खटाणा,बिपिन पंडित, जगदत शर्मा, चंद्रपाल,मा इंदरपाल, सेकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share