ग्रेटर नॉएडा में लगातार बढ़ रहा है आवारा कु त्तो का आतंक

ग्रेटर नॉएडा के सेक्टरों में आवारा कुत्तो की संख्या दिनप्रतिदिन बढ़ती ही चली जा रही है | जिससे सेक्टर वासियों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है | कई बार आवारा कुत्तो ने महिलाओ व बच्चो को भी अपना शिकार बनाया है। जिसके कारण बच्चे पार्क व घर के बहार खेलने नहीं जा पाते। वहीँ महिलाये व बुजुर्ग लोग सुबह मॉर्निग वॉक भी नहीं जा पा रहे है। घर के रोजमर्रा के सामान लेने व लेकर आते वक्त आवारा कुत्ते उनपर झपट्टा मार नुकसान पहुंचाते है |


शहर की सामाजिक संस्था एक्टिव सिटीजन टीम हरिंदर भाटी ने बताया की कल बीटा 1 में एक बुजुर्ग को एक कुत्ते ने काट के घायल कर दिया | सेक्टर वासियों का कहना है की आवारा कुत्तो ने उनका जीना दुश्वार कर रखा है | जिसकी शिकायत हमने कई बार प्राधिकरण से की है पर प्राधिकरण की तरफ से कोई कारवाही नहीं की गई |


एक्टिव सिटीजन टीम ने व सेक्टर वासियों ने प्राधिकरण से अपील की है की आवारा कुत्तो को सेक्टरों से जल्द से जल्द हटाया जाये |

Share