समसारा ने मनाया योग दिवस

समसारा विद्यालय के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक है और विद्यार्थियों के मानसिक विकास के साथ – साथ शारीरिक और सामाजिक विकास पर भी बल देता है । विद्यालय में होने वाली प्रार्थना सभा इसका महत्वपूर्ण उदाहरण हैं जहाँ दिन की शरुआत योग के साथ की जाती है । योग ज्ञानियों के समान समसारा विद्यालय का भी यही मानना है कि शरीर को संतुलित बनाने और एक सकारात्मक सोच विकसित करने में योग एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है । योग हमारी सोचने समझने की शक्ति को तो विकसित करता ही है साथ ही हमें हमारे लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित करने का भी मार्ग दर्शाता है । विश्व योग दिवस के दिन समसारा विद्यालय के सभी स्टाफ के सदस्यों जिसमें प्रशासनिक स्टाफ , शिक्षण स्टाफ , मेंटेनेंस स्टाफ व् विद्यार्थियों को मिलाकर लगभग 60 लोगों ने भाग लिया और पूरे राष्ट्र के साथ योग किया । समसारा विद्यालय में आयोजित इस योग कार्यशाला के संचालक रहे संसाई प्रदीप वर्मा जी | समसारा विद्यालय के परिसर में सुबह नौ बजे से योग की शुरुआत हुई । जिसमें सूर्य- नमस्कार, अनुलोम – विलोम , नौका आसन , भुजंगासन , प्रणायाम,कपालभाती, भ्रामरी , भस्त्रिका और हास्यासन की मुद्राएं की गयीं। अंत में समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीण रॉय जी ने सभी को योग अपनाने और एक संतुलित जीवन जीने की सीख दी और एक अच्छे कार्य में भागीदारी के लिए सभी को धन्यवाद दिया ।

Share