यमुना एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना-निर्यंत्र ण के लिए टोल प्लाजा पर मिलेगी फ्री चाय-कॉफी

Lokesh Goswami यमुना एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना को रोकने के लिए तीनो टोल प्लाजा पर मिलेगी फ्री चाय-कॉफी। मिली जानकारी के अनुसार यमुना एक्सप्रेसवे पर अधिक्तर दुर्घटना रात एक बजे के बाद ही होती है। हादसे राइट्स के सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक प्राधिकरण ने दावा किया है कि एक्सप्रेस वे पर सबसे अधिक दुर्घटना रात एक बजे से सुबह छह बजे के बीच होती है। इस समय चालकों को नींद आने की संभावना अधिक रहती है। चालकों को नींद न आए इसके लिए जेपी इंफ्रा को नि:शुल्क चाय व कॉपी देने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जेवर टोल प्लाजा समेत मथुरा व आगरा के टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को चाय व काफी देकर उनकी नींद को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

Share