गलगोटिया कॉलेज में चल रही स्पोर्ट्स लीग क े अंतिम दिन खेले गये फ़ाइनल मैच

गलगोटिया कॉलिज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी में इण्डियन कॉलिज स्पोर्टस लीग के अन्तिम दिन फुटबाल, और बास्किटबॉल की प्रतियोगिताओ के फाईनल मैच खेले गए। ओर प्रतियोगिता का समापन समाहरोह का आयोजन किया गया। समापन समाहरोह में भारतीय महिला बास्किटबॉल की पूर्व कैप्टन अकांक्षा सिंह दिल्ली बास्किटबॉल टीम के कप्तान सचिन शर्मा, सेंट ऐंड्रूज ग्रुप के चैयरमैन गिरधर शर्मा, और गौतमबुद्ध नगर डिस्ट्रीक्ट फुटबॉल ऐसोसियन और यूपी के सेलेक्टर वाजिद अली ने सिरकत की। अथितियों ने दोनो प्रतियोंगिताओं की टीमो से परिचय प्राप्त किया। और मैचो की शुरूआत की। फुटबॉल का फाईनल रयान इंटरनैशनल बनाम शारदा विश्वविद्यालय का हुआ। जिसमें अन्तिम समय का हुटर बजने तक स्कोर बॉर्ड पर स्कोर दर्ज नही हो सका। मैच का परिणाम अतिरिक्त समय में पैन्लटी शूट आउट के सडन डैथ में निकला जिसे शारदा विश्वविद्यालय ने जीता। बास्किटबॉल का फाईनल एमडीयू रोहतक और सेंट, स्टीफंस कॉलिज दिल्ली के बीच खेला गया। जिसे एमडीयू रोहतक ने 35 के मुकाबले 57 गोल के अन्तर से जीता। दोनो प्रतियोगिताओं की विनर टीमों को 25,25 हजार रूपये की पुरूषकार राशी व ट्रॉफी देकर अथितियों ने सम्मानित किया। दोनो रनरअप टीमो को 15,15 हजार रूपये और ट्रॉफी सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने पुरूषकार के रूप में प्रदान किए। फुटबाल में मैन ऑफ दी सीरीज रयान के अर्पित को तथा बास्किटबॉल में वैभव को चुना गया। टूर्नामेंट में बैस्ट डिफेंडिंग प्लेयर शारदा टीम के ढाल अब्राहिम को चुना गया। अमेजिंग प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट से गलगोटिया कॉलिज ऑफ इंजिनियरिंग एण्ड टैक्नॉलोजी की टीम के अभिषेक गौतम को चुना गया। लीग का समापन ड्रिबल ऐकेडमी फाउंडेशन गेजा नॉएडा के बच्चो के प्रर्दशन से किया गया। इन बच्चो को गलगोटिया के स्पोर्टस विभाग की तरफ से ड्रेस किट देकर सम्मानित किया गया। अन्त में ध्रुव गलगोटिया सीईओ गलगोटियाज ने सभी अथितियों को सम्मानित करते हुए स्पॉटर्स लीग में आने के लिए धन्यवाद किया। और कहा कि कॉलिज आगे भी ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहेगा। और सफल आयोजन के लिए कॉच व संयोजक प्रशान्त भारद्वाज, व शिवम को बधाई दी।

Share