कौशल्या वर्ल्ड स्कूल में मनाया गया खेल दि वस

कौशल्या वर्ल्ड स्कूल दादरी का पहला खेल दिवस बडे ही उत्साहपूर्वक सपन्न हुआ। खेल दिवस में मुख्य अतिथि थे क्रिकेटर श्री परमिंदर, अवाना, श्रीमती गीता पंडित- ;चेयरपरसन म्यूनिसिपल कारपोरेशन दादरीद्ध,श्री अमित कुमार सिंह-;सब डिविजनल मैजिस्ट्र्ेट दादरीद्ध तथा श्री पियूष सिंह-;सुपरीडेंट ऑफ पुलिस दादरीद्ध । कौशल्या वर्ल्ड स्कूल दादरी की प्राचार्या श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव ने उपस्थित अतिथियों तथा अभिभवकगण का स्वागत करते हुए कहा कि मैं आप सभी का स्वागत करती हॅूं आपकी उपस्थिति ने हमारे कार्यक्रम की शोभा बढाइ्र्र है। कौशल्या वर्ल्ड स्कूल दादरी ने नौ महीने की अल्प अवधि में शिक्षा के क्षेत्र में अपना अलग स्थान बनाया हैं। शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में विद्यालय ने अपना स्थान बनाया है। अभिभावकों का साथ रहा तो विद्यालय आने वाले समय में शिक्षा जगत में अपना उत्कृष्ट स्थान बनाएगा।

कार्यक्रम का आरंभ खेल मशाल जलाकर कौशल्या वर्ल्ड स्कूल की चेयरपरसन श्रीमती कुशल सिंह, डायरेक्टर श्रीमती मुक्ता मिश्रा, प्राचार्या श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव,उपप्राचार्या श्रीमती लीज़ा रॉय मलिक तथा उपस्थित अतिथिगण ने किया। जिसमें चारों सदनों के छात्रों ने मशाल प्रज्जवलित करके खेल का विधिवत आरंभ किया। उसके उपरांत चारों सदनों के छात्रों ने मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए परेड की।इसके उपरांत विभिन्न वर्गों के छात्रो की खेल प्रतियोगिता आरंभ हुई जिसमें मुख्य थी- ट्र्ैफिक लाइट रेस,गेट रैडी फॉर स्कूल, कैटरपीलर रेस,सोल्जर रेस तथा डक वॉक रेस । नन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत इन सभी रेस का उपस्थित अतिथियों ने जमकर लुत्फ उठाया। छठी से आठवीं तक के छात्रों ने रीले रेस प्रतियोगिताओं में जमकर अपना जलवा दिखाया।
कराटे के प्रदर्शन ने अतिथियों की जमकर वाहवाही बटोरी ।पिरामिड का प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहा। योगा के प्रदर्शन के दौरान अतिथियों ने जमकर तालियॉं बजाई। अतिथियों के प्रोत्साहन से छात्रों में अत्याधिक जोश दिखाई दिया। इस जोशनुमा माहौल में छात्रों का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा। इस खेल दिवस की विजयी टीम रही तक्षशिला हाउस।
सभी विजयी प्रतिभागियों को कौशल्या वर्ल्ड स्कूल की चेयरपरसन श्रीमती कुशल सिंह, डायरेक्टर श्रीमती मुक्ता मिश्रा, प्राचार्या श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव,उपप्राचार्या श्रीमती लीज़ा रॉय मलिक तथा मुख्य अतिथि ने सर्टिफिकेट तथा मैडल देकर पुरस्कृत किया। कौशल्या वर्ल्ड स्कूल की चेयरपरसन श्रीमती कुशल सिंह ने सभी विजयी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी को भविष्य में इससे बहुत अच्छा प्रदर्शन करना है तथा विद्यालय का नाम रौशन करना है।
कौशल्या वर्ल्ड स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती मुक्ता मिश्रा ने उपस्थित मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि एवं अभिभावकगण का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सब ने अपना कीमती समय निकाल कर कौशल्या परिवार के कार्यक्रम की शोभा बढाई है। उन्होंने यह विश्वास जताया कि अभिभावकों के सहयोग से आने वाले समय में विद्यालय के छात्र ओलंपिक मैडल जीतेंगे। उन्होने अभिभावकों से इसी प्रकार सहयोग एवं स्नेह बनाए रखने का अनुरोध किया।

Share