जी.एल. बजाज संस्थान में अमेजाॅन क्लाउड लिट रेसी दिवस हुआ आयोजित

जी.एल. बजाज. संस्थान में अमेजाॅन क्लाउड लिटरेसी दिवस का आयोजन आईसीटी अकादमी तथा ए.डबलु.एस. एज्यूकेट द्वारा आयोजित किया गया। आईसीटी अकादमी के स्टेट हेड (दिल्ली एन.सी.आर.) श्री आनंद बाबु तथा रिलेषनषिप मैनेजर लोकेष कुमार ने छात्र-छात्राओं को वर्तमान समय में क्लाउड कंप्यूटिंग के महत्व के बारे में बताया।

आनंद बाबु ने बताया कि कंप्यूटर साक्षरता के बाद अब क्लाउड साक्षरता वर्तमान समय की मांग है, क्योंकि हर व्यक्ति एंड्राॅयड फोन और कंप्यूटर से किसी ना किसी प्रकार से क्लाउड से जुड़ा हुआ है। कार्यक्रम मे संस्थान के लगभग 1000 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 8 घंटे के इस मूल्यांकन आधारित पाठ्यक्रम को छात्रों ने 5 घंटे से भी कम समय में पूरा कर अमेजाॅन वेब सर्विस से डिजिटल प्रमाण पत्र प्राप्त किए। यह प्रमाण पत्र रोजगार परक है तथा कम्पनी साक्षातकार के समय यह अहम भूमिका निभा सकते है।

इसके साथ ही सभी छात्रों के अमेजाॅन अकाउन्ट में 75 डाॅलर क्रेडिट के रुप में प्राप्त हुए। यह क्रेडिट छात्र किसी भी तरह के सर्किफिकेट एक्जाम की फीस भरने, इ-बुक्स डाउनलोड करने या अमेलाॅन की किसी भी तरह की सर्विस को खरीदने के लिये इस्तेमाल कर सकते है।

Share