भाकियू का धरना जारी, निजी स्कूलों पर बोला ह ल्ला

?ui=2&ik=6ea9cf41ab&view=att&th=163e46ef0867becf&attid=0.1&disp=safe&realattid=ii_ji7cqoij0_163e46ef0867becf&zw

प्राधिकरण व प्रशासन के आश्वासन के बाद भी भारतीय किसान यूनियन ने अपना सूरजपुर कलेक्ट्रेट पर चल रहा धरना जारी रखा है। शनिवार को किसान अपनी पांच मांगों को लेकर धरने में बैठे रहे। एनसीआर मीडिया प्रभारी नरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों ने धरने के पहले ही दिन स्पष्ट कर दिया था कि वो किसी भी प्रकार के आश्वासन से अपना धरना समाप्त नहीं करेंगे। किसानों को अपनी समस्याओं का हल चाहिए।

जब तब अधिकारी उनकी मांगों व समस्याओं का निस्तारण नहीं करते हैं तब तक किसान धरने पर बैठे रहेंगे। अध्यक्षता जेवर तहसील विजयपाल भाटी ने की। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की मांगें उचित हैं। निजी स्कूलों को जमीनें कौडी के भाव इसलिए दी गई थी कि किसान का बच्चा भी उसमें पढ़ सके और अपना भविष्य बना सके ना कि अधिकारियों व स्कूल संचालकों की जेंबें भरने के लिए। आज के धरने मेें शमशाद सैफी, जगबीर सिंह चौहान, नरेश शर्मा, आदि कार्यकता मौजूद रहे।

Share