विद्यालय में यीशुमसीह का जीवंत अभिनय,जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल , ग्रेटर नोएडा.

विद्यार्थियों में शिक्षा के उद्देश्य को चरितार्थ करते हुए उनके नैतिक ,व्यवहारिक,अध्यात्मिक,सांस्कृतिक विकास के साथ जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल , ग्रेटर नोएडा अनवरत रूप से दृढ़ता के साथ कार्य कर रहा हैं। छात्रों को नैतिकता के साथ सामाजिक मूल्यों की रक्षा करने की प्रेरणा देते हुए भावी जीवन के लिए एक मजबूत नींव रख रहा है। इसके लिए संस्था लगातार अनुकूल वातावरण व संरक्षण प्रदान कर रही है। इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में कक्षा 3 के विद्यािर्थयों के द्वारा दिनांक 10 फरवरी 2018 को विद्यालय में प्रधानाचार्या डा0 रेणू सहगल के मार्गदर्शन में कक्षा प्रस्तुतिकरण समारोह ‘मसीहा‘ का आयोजन किया गया।

समारोह का प्रारंभ प्रधानाचार्या ने मुख्यातिथि जो शिक्षा के क्षेत्र में अत्यंत अनुभवी हैं, डा0 आर0 के0 खंडल (म्गण् टब् ।ज्ञज्न्) के स्वागत के साथ दीप प्रज्ज्वलन करके किया। सर्वप्रथम नन्हें मुन्हें छात्रों के द्वारा ‘माई गाड‘(डल् ळव्क्) के सामूहिक गान से विद्यालय प्रांगण गँूज उठा। ईसाई धर्म के प्रवर्तक प्रभु ईसामसीह जो मसीहा के रुप में समाज में जाने जाते हैं उनकी जीवनगाथा को मंच पर छात्रों ने अपने उत्कृष्ट अभिनय से जीवंत कर दिया। सुरीले गीतों से सत्य , अहिंसा ,ईमानदारी,, कर्तव्यनिष्ठा जैसे नैतिक मूल्यों को जीवन में समाहित करने के लिए ईश्वर की प्रार्थना की । समारोह में आमंत्रित अभिभावक मंत्रमुग्ध होकर अपने बच्चों में छिपे कौशल को मंच पर देखकर फूले नहीं समा रहे थे । अंत में मुख्यातिथि माननीय डा0 आर0 के0 खंडल जी ने विद्यालय व कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया । छात्रों ने विभिन्न विषयों से संबंधित अपने रचनात्मक कार्यों व गतिविधियों का प्रदर्शन भी किया । जिसकी अभिभावकों ने बहुत सराहना की। सभी का मानना है कि विद्यालय छात्रों का सर्वांगीण विकास के उद््देश्य को पूरा करने सतत रुप से कार्यरत है।

Share