Voter List Campaign on January 28, 2018 in Greater Noida

*मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए 28 जनवरी को चलेगा विशेष पुनरीक्षण अभियान।*

*गौतमबुद्धनगर 27 जनवरी, 2018*

*उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार विनीत ने समस्त जनपद वासियों का आहवान करते हुये जानकारी दी है कि 28 जनवरी दिन रविवार को मतदेय स्थलों पर प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक जनपद में मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। अभियान के तहत जिनकी आयु 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष पूर्ण हो गई है और उनका नाम मतदाता सूची में अभी तक दर्ज नहीं हुआ है ऐसे सभी के द्वारा मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए निर्धारित फार्म 6 भरकर तथा मतदाता सूची से नाम कटवाने के लिए फार्म 7 भरकर अपने संबंधित बीएलओ को उपलब्ध करा सकते हैं, वहीं दूसरी ओर चलने वाले अभियान में किसी भी मतदाता के नाम में यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो तो उसके लिए भी अपना फार्म-8 भरकर आवेदन कर सकते हैं वहीं दूसरी ओर यदि कोई मतदाता किसी स्थान पर अपने नाम को स्थानान्तरित कराना चाहते हैं तो वह भी फार्म 8ए भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराया जा सकता है।*

*उन्होंने समस्त बीएलओ को यह भी निर्देश दिये कि फार्म भरवातें समय यह जाॅच कर ली जाये की फार्म में दिये गये सभी कालम पूर्णत सही भरें गये है यदि किसी के फार्म में कोई भी कालम गलत भरा है तो उसको सही कराकर ही फार्म को जमा किया जाये, साथ ही उन्होंने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्षों का आहवान करते हुये कहा कि उनके द्वारा भी अपने बीएलए को निर्देशित किया जाये कि उनके द्वारा अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर बीएलओ का सहयोग करें, ताकि पुनरीक्षण अभियान में किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये।*

*उन्होंने यह भी बताया कि उक्त विशेष अभियान का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सैक्टर आफिसरों तथा पर्यवेक्षकों द्वारा मतदान केन्द्रों का भ्रमण करके बीएलओ की उपस्थिति एवं पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की जायेगी, किसी भी बीएलओं को भ्रमण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर सम्बन्धित बीएलओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर*

Share