ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण की आरडब्लूए गाइडल ाइन्स पर एक्टिव सिटीजन टीम ने दिए सुझाव।

कुछ समय पूर्व ग्रेटर नॉएडा द्वारा आरडब्लूए को मान्यता देने सम्ब्नधि नियमो की लिस्ट जारी कर लोगो से सुझाव मांगे गए थे जिस पर आज एक्टिव सिटीजन टीम ने ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक अर्बन सर्विसेज पी के कोशिक को अपने सुझावों से सम्बंधित ज्ञापन सौपा।

एक्टिव सिटीजन टीम ने प्राधिकरण से निवेदन किया की प्राधिकरण सभी के साथ एक मीटिंग कर के सभी को नियमो को सरल भाषा में समझा दे और उनके प्रश्नों का निवारण करें।

इसके साथ ही एक्टिव सिटीजन टीम ने ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण को सुझाव दिए हैं की प्राधिकरण द्वारा जो नियमा वाली जारी की गई उसकी भाषा आम बोलचाल की भाषा से भिन्न है जिससे लोगो को नियमो के समझने में कठिनाई हो रही है अतएव उसके सरल रूप में सबको उपलब्ध कराना चाहिए |

प्राधिकरण ने अपने गाइडलाइन्स में यह भी लिखा था की जो एक बार आरडब्लूए का चुनाव लड़ेगा वह अगले साल चुनाव नहीं लड़ सकता। एक्टिव सिटीजन टीम ने इसका विरोध करते हुए कहा है की इस नियम को भी बदलने की जरुरत है क्यूंकि जो भी चुनाव जीतेगा वह अगले साल चुनाव नहीं लड़ सकता इसलिए वह पूरी ईमानदारी से आपने काम नहीं करेगा | वहीँ एक्टिव सिटीजन टीम ने यह भी कहा की पैसो का लेनदेन भी प्राधिकरण अपने ही हांथो में रखे और आरडब्लूए के पास सिर्फ सेक्टर की देख रेख का काम रहे |

साथ ही एक्टिव सिटीजन टीम ने यह मुद्दा भी उठाया है की आरडब्लूए में चुनाव लड़ने का अधिकार मकान मालिक समेत उसके परिवार के सदस्यों को भी मिलना चाहिए।

इस मौके पर एक्टिव सिटीजन टीम से मंजीत सिंह, हरेन्दर भाटी, चचा हिंदुस्तानी, राहुल नम्बरदार और अन्य सदस्य उपस्थित रहे |

Share