चोरी की घटनाओ से आरडब्ल्यूए हुआ चौकस , लगाए फूल एचडी कैमरे

ग्रेटर नोएडा : जिस तरह से दिन पर दिन ग्रेटर नॉएडा में लूट और चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है और पुलिस प्रसाशन भी इन वारदातों नाकाम होता जा रहा है. अब आम लोगो के साथ साथ सेक्टर के लोग भी काफी चौकस हो गए है और सेक्टरों में अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णेय लिया है। बात करे , सेक्टर डेल्टा-1 व 2 में आरडब्ल्यूए ने एचडी सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। दोनों सेक्टरों में इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिस कारण आरडब्ल्यूए ने बेहतर गुणवत्ता वाले कैमरे लगाने का निर्णय लिया। डेल्टा-1 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष जितेंद्र भाटी ने बताया कि सेक्टर में 12 कैमरे पहले से लगे थे, लेकिन क्वॉलिटी बेहतर नहीं होने से कोई फायदा नहीं हो रहा था। अब सेक्टर में 6 एचडी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों को सभी टी-पॉइंट पर लगाए गए हैं। उनका कहना है कि अब रात के समय चोरी की वारदात को होने पर आरोपियों की पहचान आसानी से की जा सकेगी। वहीं, डेल्टा-1 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष प्रमोद भाटी ने बताया कि उनके सेक्टर में 10 कैमरे पहले से लगे हुए हैं। सेक्टर के अंदर कई चोरी की घटनाओं में आरोपी की पहचान नहीं हो पाती थी। इसके चलते सेक्टर में गेट नंबर-3 और आई ब्लॉक में 2-2 एचडी कैमरे लगाए हैं।

Share