आप सामाजिक चेतना के लिए सदैव सजग रहते है । क्यूँ ना एक वृहद अभियान ग्रेटर नॉएडा में एक हफ़्ते के लिए चलाया जाय जिसमें ग़लत दिशा में चलने वाले वाहनों का चालान किया जाय और साथ साथ सामाजिक संगठन के लोग उनसे शपथ पत्र पर हस्ताक्षर भी करवाए की भविष्य में ग़लत दिशा में नहीं चलेंगे ।
सबसे ज़्यादा अल्फ़ा , रेयान , डेल्टा , जगत फ़ार्म , पी ३ आदि पर लोग ग़लत दिशा में चलते है ।
ग्रूप के विचार / सुझाव हेतु प्रेषित ।
सधन्यवाद ,
आलोक सिंह
आलोक जी हम आपकी बात से सहमत है। लेकिन जब तक प्रसासन सख़्ती से पेश नहीं आयेंगा तब तक लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर रंाग साइड चलते रहेंगे। आपने देखा होगा दिल्ली मे यातायात के नियम सख़्त है इस वजह से वहाँ बिना हेलमेट के कोई नहीं चलता । और सभी यातायात नियमों का पालन करते है।यह एक बड़ी समस्या है ।इस समस्या को दुर करने के लिये सामाजिक संगठन भी लगातार प्रयासरत रहते है।मेरा प्रसासन के उच्चाधिकारीयो से भी निवेदन है कि ग्रेटर नोएडा में गम्भीर हो चुकी रंाग साइड चलने की समस्या से निजात दिलाने में सहयोग करे । सह धन्यवाद SANJAY DELTA 2
थोड़ा तकनीकी सुधार भी हो ।10मीटर के बदले दो किलोमीटर के चक्कर मे 1किलोमीटर रांग चलते है अगर प्राधिकरण के सामने के कट की तरह कट बन जायें तो लोग संभल कर पार कर अपनी साइड पकड लेंगे इससे फ्यूल व समय भी बचेगा वह एक्सीडेंट भी नही होगे यहां इतने हाई मानसिकता बाले लोग तो 1% ही होगे और प्रशासन की सख्ती व समस्या भी कम हो जायेगी RUPA GUPTA
रांग साइड जाएँगे, फुल स्पीड जाएँगे, कहीं रुकेंगे न हम।
आँखे दिखाना, गाली देना, सिटी का कल्चर सनम।।
आजा ग्रेटर नोएडा में घूम जा, आजा ग्रेटर नोएडा में घूम जा।।
इस कल्चर को बदलने की जरूरत है। आलोक जी के साथ। अवधेश
अवधेश जी वास्तव में यातायात नियमो का उल्लंघन शहर के लिए एक गंभीर समस्या है, और इसके लिये यहाँ की आम जनता के साथ साथ यहाँ के अधिकारी भी कही ज्यादा जिम्मेदार है, क्योकि लोग उस बात पर अनुसरण करते है जो बड़ो को करते हुए देखते है, यही हॉल यहाँ की जनता का है , क्योकि हमारे,न्यायपालिका,शासन,पुलिस के उच्च अधिकारी, सामाजिक,व् राजनीतिक लोग रोजाना ग्रेटर नोएडा में wrong स साईड चलते मिलेंगे उदहारण के तोर पर मोज़र बियर गोल चक्कर व् एल. जी गोल चक्कर पर उपरोक्त लोग रॉंग साइड जाते हुए मिलेंगे जब नियमो को बनाने वाले और नियमो को तोड़ने वाले को दण्डित करने वाले नियमो को तोड़ते है तो जनता पर उसका प्रभाव आना सौभाविक् है , इन अधिकारियो के साथ 2 आम जनता से अपील है की प्लीज यातायात नियमो का पालन करे , और अपने शहर की एक सुन्दर छवि लोगो के सामने पेश करे की ग्रेटर नोएडा शिक्षित और कानून पसंद लोगो का शहर है। धन्यवाद दीपक भाटी (Advocate) महासचिव गोल्डन फेडरेशन ऑफ़ R.W.A,s ग्रेटर नॉएडा
अगर इस ग्रुप के सभी सदस्य स्वयं ठान लें कि रांग साइड में नहीं चलेगे तो यह समस्या कुछ हद तक ठीक हो सकती हैं और दूसरे लोगों को भी प्रेरित कर सकती है DIWAKAR SINGH
परिचौक परिवार एक बैठक बुलाये तो हम सब मिलकर कुछ निर्णय लेकर इस दिशा में आगे बढ सकते हैं । AWDESH