ग्रेटर नोएडा में निकाय चुनाव में दूसरी पार्टी के पक्ष में वोटरों का समर्थन दिलवाना एक कार्यकर्ता को महंगा पड़ा। इसी राजनीती रंजिश के कारण एक प्रत्याशी के करीबी लोगो ने दूसरी पार्टी के कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना दनकौर थाना की है दनकौर के इलाके में , भाजपा प्रत्याशी के अपनी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर की हत्या, चुनावी रंजिश के चलते सागर को गोली मारने का आरोप ।
दनकौर थाना पुलिस की बड़ी लापरवाही, चुनाव के चलते आरोपियों के लाइसेंसी हथियार जमा नहीं करवा पाई पुलिस, दनकौर नगर पंचायत को जिला प्रशासन घोषित कर चुका था संवेदनशील, आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस जमा होते तो शायद नहीं हो पाती निर्दोष सागर की हत्या।
दनकौर में बसपा कार्यकर्ता को मारी गोली, देर रात बसपा प्रत्याशी के पक्ष में वोटरों का समर्थन दिलवाना पड़ा भारी, भाजपा प्रत्याशी सोनू वर्मा के भाई दीपक वर्मा और मनोज ने बसपा कार्यकर्ता सागर को सटा कर मारी गोली, वारदात में बसपा कार्यकर्ता सागर की मौत,मामला गर्माने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी मनोज को किया गिरफ्तार, बीजेपी प्रत्याशी का भाई हुआ फरार।