दनकौर : निकाय चुनाव के मद्देनजर बढ़ती शराब तस्करी पर पुलिस ने कसा शिंकजा

दनकौर – गौतमबुद्ध नगर पुलिस प्रशासन ने निकाय चुनाव में शराब तस्करी रोकने के लिए कमर कस ली है। गौतमबुद्ध नगर में निकाय चुनाव के लिए 26 नवंबर को मतदान होगा। मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी वादों का लॉलीपॉप दे रहे हैं। चुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान के लिए प्रत्याशी शराब का सहारा भी ले सकते हैं। जिले में शराब तस्करी में हुई बढ़ोतरी को इससे जोड़कर देखा जा रहा है। निकाय चुनाव की घोषणा के बाद शराब की तस्करी में तेजी आई है। देहात क्षेत्र के रास्ते हरियाणा से तस्करी कर जिले में पहुंच रही है। इसके लिए तस्कर अतिरिक्त सक्रिय हो गए हैं। पिछले दिनों पकड़ी गई तस्करी की शराब को देखते हुए आबकारी विभाग भी चुनाव में इसका इस्तेमाल रोकने में जुट गया है। इसके लिए जेवर क्षेत्र के झुप्पा, का¨लदी कुंज व अशोक नगर में अस्थाई चौकी बनाई गई हैं। यह चौकी निकाय चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक कार्य करेंगी। इन पर अतिरिक्त निरीक्षक की तैनाती की गई है। जिले में भी छापेमारी की कार्रवाई तेज करते हुए नोएडा से जेवर तस्करी की शराब पकड़ी गई है। मतदान नजदीक आने के साथ ही छापेमारी की कार्रवाई में और तेजी आएगी। निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद से शराब तस्करी बढ़ी है। छापेमारी की कार्रवाई निरंतर की जा रही है। जिले की सीमा पर अतिरिक्त चौकी बनाई गई हैं।

Share