ग्रेटर नोएडाः नालेज पार्क थर्ड स्थित युनाईटेड ग्रुप आॅफ इन्स्टीटयूशनस के आॅडीटोरियम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ प्रान्त का कार्यक्रम विजन भारत टेकप्रो सम्मिट 2ज्ञ17 का सफल आयोजन कराया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य टेकनिकल एंव प्रबंधन के छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत करना था जो अपने क्षेत्र में उत्तकृष्ट प्रदर्शन किया है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो0 विनय पाठक कुलपति ए.के. टी.यू लखनऊ, प्रो0 एन के तनेजा कुलपति चै0 चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ, श्री सुनील अम्बेकर राष्ट्रीय आयोजन सचिव ए.बी. वी.पी. थे। युनाईटेड के चेयरमैन श्री जी.जी गुलाटी, प्रेसिडेन्ट डाॅ0 जगदीश गुलाटी, सी.ई. ओ मिस मोना गुलाटी पुरी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक प्रो0 राजीव सिजारिया ने सभी अतिथियों का अभिनन्दन करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया।
प्रो0 विनय पाठक जी ने आज के युवाओं की प्रतिभा की सराहना किया एंव प्रेक्टिकल ट्रेनिंग तथा इनोवेशन के द्वारा तकनीकी विकास करके समाज कल्याण में उपयोग लायी जा सके। प्रो0 एन.के तनेजा ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कभी ना हार मानने के लिए प्रेरित किया। उन्होन
कहा कि युवाओ को कार्य कौशल में कुशल होना आवश्यक है जिससे वो आत्मनिर्भर होकर देश के विकास में अपना योगदान दे सकें।
श्री सुनील अम्बेकर जी ने महिला शक्तिकरण, ऐण्टी करप्सन एंव तकनीकी विकास का
व्यावसायिक उपयोग जैसी पहलुओं पर बल दिया। समान्तर सत्र में इण्डस्ट्री, इन्स्टीटयूट-ऐकेडेमिक इन्टरेक्शन सेशन हुआ जिसमें शिक्षण एंव इण्डस्ट्री के मध्य साझा कौशल विकास एंव तकनीकी विकास के लिए हुआ।
कार्यक्रम के आखिर में सभी काॅलेजों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रो0 एन. के तनेजा, श्री सुनील अम्बेकर,कर्नल परितोष डन्डरियाल, श्री जी.जी गुलाटी ने पुरस्कृत किया, जिसमें
युनाईटेड काॅलेज के मौ. महताब, अरमान अली, दीपक यादव, गौरी,
सागर कुमार, पीयूष राज, पूजा तवर, कृष्णा, कल्पना इत्यादि भी थे।