अब ग्यारह अक्टूबर से होगी स्कूल बसों की मा नक पूर्ति की जांच

1 अक्टूबर से बढाकर 11 अक्टूबर कर दी गई है स्कूल बसों की मानकों की जांच
जिले में 100 स्कूल में 1176 स्कूल बस परमिट है इनमे से 111 बसों का फिटनेस पहले से समाप्त हो चूका है।

गौतम बुद्ध नगर के डीएम बीएन सिंह ने बताया कि स्कूल बसों के मानकों को पूरा करने की डेट पहले 30 सितंबर निर्धारित की गई थी ।

जो की बढ़ा कर 10 अक्टूबर कर दी गई है क्यों की नवरात्री, दशहरा, मुहर्रम और गांधी जयंती की छुट्टी होने के कारण स्कूल प्रबन्धको ने कुछ दिन की और मोहलत की मांग की थी जिसे स्वीकार कर लिया गया है अब स्कूल प्रबन्धको को सख्त निर्देश दिया गया है को वो 10 अक्टूबर तक अपनी अपनी स्कूल बसों के मानकों को पूरा कर ले ।

उसके बाद 11 अक्टूबर से स्कूल बसों के मानकों की जाँच शुरू होगी और जिस स्कूल की बस में मानकों की कमी मिली तो उसका परमिट तुरंत रद्द करदिया जायगा साथ ही उस स्कूल के खिलाफ भी उचित कार्यवाही की जायेगी।

11 अक्टूबर परिवहन विभाग के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) को स्कूल बसों के मानकों की जाँच की शुरुआत करने के लिये कहा गया है । साथ ही प्रवर्तक अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि विभाग में आने वाली स्कूल बसों के मानकों को पूरा करवाने में उनका सहयोग करे।

जिससे स्कूल बसों के मानकों को दुरस्त किया जा सके ।

Share