ग्रेटर नोएडा के ए वी जे हाइट्स सोसाइटी के सेंट्रल पार्क में 2 ऑक्टूबर को गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में वेदार्णा फाउंडेशन दो दिवसीय योगा शिविर का आयोजन करेगा। वेदार्णा फाउंडेशन के निदेशक संदीप कुमार के अनुसार शिविर का आयोजन में सोसायटी और आस पास के सभी लोग शामिल होंगे।
वेदार्णा फाउंडेशन समय समय पर भिन्न भिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक करता रहा है। इन अभियानों में योगा जागरुकता, पर्यावरण जागरूकता, यातायात जागरूकता और शिक्षा जागरूकता अभियान शामिल है संदीप कुमार के अनुसार आज की भाग दौड भरी जिंदगी मै योग का विशेष महत्व है जिसका महत्त्व पूरा विश्व जनने लगा हैे। इसे अपनी भाग दौड़ भरी जीवन में अपनाने लगा है। योग से हमें शारिरिक, मानसिक और आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त होती है। शिविर मै डॉ०कुलदीप मलिक और उनकी टीम के सदस्य उपस्थित जन समूह को दो दिनों तक सूक्ष्म व्यायाम, आसान, प्रणायाम और ध्यान के साथ साथ तालिवादन और हास्य प्रकियाओं का अभ्यास करायेगी