आशीष केडिया
श्री रामलीला कमेटी द्वारा विजयमहोत्सव 2017 का आयोजन साइट 4 स्थित सेन्ट्रल पार्क, ग्रेटर नोएडा में किया गया।
मंगलवार को मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नंदी और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर और राजेंद्र अग्रवाल सांसद भाजपा रहे। इस अवसर पर सपा नेता नरेंद्र नागर और परम डेरी ग्रुप के एमडी राजीव परम ने भी कमेटी के पदाधिकारियों को रामलीला के सुन्दर आयोजन की बधाई दी।
रामलीला का भव्य मंच और मंचन के सफल आयोजन करने पर कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने कमेटी की सराहना की। सांसद सांसद सुरेंद्र नागर ने रामलीला कमेटी द्वारा पिछले 12 वर्षों से रमलीला मंचन के सफल आयोजन पर बधाई दी
मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया आज राजतिलक की तैयारी, मंथरा कैकयी संवाद, श्रवण वध, दशरथ मरण, राम वनवास, गुहराज से भेंट, राजकेवट संवाद, भरत मिलाप का मंचन किया गया।
संयुक्त महासचिव सौरभ बंसल ने बताया साकेत कला मंच मुरादाबाद के कलाकारों ने राम वनगमन और राम के वियोग में दशरथ के प्राण त्यागने और भरत मिलाप के मार्मिक दृश्य मंचित कर दर्शकों को भावुक कर दिया।
इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह महासचिव विजेंदर आर्य मनोज गर्ग सौरव बंसल विनोद कसाना ओमप्रकाश अग्रवाल , मुकेश शर्मा एडवोकेट, एडवोकेट संजय सिंह , धर्मपाल भाटी कुलदीप शर्मा के के शर्मा श्यामबीर भाटी अमित गोयल मुकुल गोयल कपिल गुप्ता , चाचा हिंदुस्तानी सतीश गोयल ओमबीर प्रधान पवन भाटी सत्ते नागर बोबु नागर सुनील प्रधान आदि लोग मौजूद रहे ।