नवरात्र में नहीं खुलने देंगे अंडा और मीट क ी दुकानें

ग्रेटर नोएडा में गोरक्षक हिन्दू दल और विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश मंत्री वेद नागर ने बताया कि उन्होंने डीएम को नवरात्र में अंण्डे और मीट की दुकानें बंद करने और मस्जिदों से लाऊड स्पीकर उतरवाने की मांग को लेकर लेटर सौंपा है। उन्होंने होटल, ढाबो में भी नवरात्र के चलते नॉनवेज पर भी रोक लगाने की मांग की है नवरात्र 21 सितंबर से शुरू होने वाला है ऐसे में किसी भी जीव की हत्या नहीं होनी चाहिये।
प्रशाशन को चेतावनी देते हुए कहा कि बुधवार 10 बजे के बाद जिले में कोई भी अंडे और मीट की दुकानें खुली रही तो दोनों संघठनो के लोग सड़क में उतरेंगे ।मीट और अंडे की दुकान बंद कराने के लिये 4 टीम बनाई गई है मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर को उतरवाने के संबंध में संगठन के लोगो का कहना है सपा के शासन काल में रमजान के वक़्त कई स्थानों पर मंदिरों के लाउडस्पीकर बंद करवा दिया गया था इसलिये मस्जिदों के भी लाउडस्पीकर बंद होने चाहिये।

Share