ग्रेटर नोएडा के कलेक्ट्रेट में आंगनवाड़ी क ार्यकर्त्ता अनिश्चित कालीन धरने पर बैठी।

गौतम बुद्ध नगर कलेक्ट्रेट में आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया । उनका कहना है कि उन्हें जनगणना सन 2015 का मानदेय अभी तक नहीं मिला है राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर बायोमेस्ट्रिक नामांकन ( आधार कार्ड) हेतु दादरी तहसील के 28 गांवों का आंगनवाड़ी प्रगणक मानदेय आज तक नहीं मिला है एन पी आर मानदेय 2015 का मानदेय आज तक नहीं मिला और उषा रानी (दुजाना), कमलेश नागर (कचैड़ा) सरोज बाला (सदुल्लापुर) का मासिक मानदेय पिछले 1 वर्ष से आज तक नहीं मिला ।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमने अपनी मांगों को ले कर 11 अगस्त व 4 सितंबर को भी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई । इसलिये आज से आज से हम आंगनवाड़ी कार्यकर्तायों को अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने के लिये बाध्य होना पड़ा है धरना प्रदर्शन में हजारों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में धरने में शामिल हुई।

Share