ग्रेटर नोएडा में चल रही वकीलों की हड़ताल 5 और जिलों की जनपथ न्यायलय तक पहुंची

सौरभ श्रीवास्तव टेंन्यूस ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में पिछले 6 दिनों से लगातार वकीलों ने वकील सुरेश राज गौतम के साथ थाना दादरी की पुलिस द्वारा किये गए दुर्व्यवहार के चलते आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर निलंबन की मांग को लेकर कोर्ट कचहरी के सारे काम बंद कर धरने पर बैठे है । प्रशाशन की अंशुनी को देखते हुए 5 अन्य जनपदों गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत, हापुड़ और मेरठ के वकीलों की बार एसोसिएशन के द्वारा समर्थन पत्र जारी कर अपने जनपद न्यायलयों में हड़ताल की गई। पुलिस को आज फिर जनपथ न्यायलय में वकीलों द्वारा घुसने नहीं दिया गया। वकीलों का कहना है कि जब तक प्रशाशन हमारी मांगे नहीं मान लेता तब तक धरना जारी रहेगा ।

वकीलों का कहना है कि वह चाहे तो न्यायलय के माध्यम से भी दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही कर सकते है पर उनके द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / आला पुलिस अधिकारियों से उम्मीद की जा रही है कि वो दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही कर वकील समाज के प्रति अपने सम्मान का परिचय दे । इस सभा मे अध्य्क्ष विपिन भाटी ,महासचिव दवेंद्र राहुल चौधरी ,कलक्ट्रेट बार अध्य्क्ष राजकुमार नागर,महासचिव मूलचंद शर्मा,जय जवान जय किसान मोर्चा के श्री सुनील फौजी ,विजय भाटी तथा अधविक्ता श्याम भाटी एडवोकेट,राजीव टोंगर, नीरज तंवर,श्री सुशील भाटी,नीरज भाटी आदि मौजूद रहे ।

Share