श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा सदिग्ध व्यक्ति , वाहन की चैकिंग के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के बिसरख पुलिस द्वारा गौर सिटी चौराहे पर अभियुक्त राजदेव दस पुत्र राणा देव् दास मूल निवासी कोलकत्ता गंज सर्कुलर रोड फ्लैट नंबर 203 /6/10 रहने वाला है और यहाँ नॉएडा के सेक्टर 272 A-178 गेस्ट हॉउस में रह रहा है इसको एक कार एसेंट फर्जी नंबर UP32 BX 1313 के साथ गिरफ्तार किया गया हैं अभियुक्त ने दिनाक 24/8/2017 को गौर सिटी से एक कार हौंडा सिटी चोरी की थी जिसके सम्बन्धी मु.अ.स.547/17 धारा 379 भा.द.वी. पंजिकृत है अभियुक्त जिस समय चोरी कर रहा था उसकी चोरी की सारी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी, अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं जो पहले भी लखनऊ के हजरतगंज थाने से फर्जी रॉ एजेंट बनकर ठगी के अभियोग 486/15 धारा420/406 भा.द.वी में 18 महीने जेल काट चुका हैं तथा हाल ही मे जेल से जमानत पर बहार आया है।
कोतवाली बिसरख में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है।