Greater Noida Officers neglecting cleanliness and beauty of the city

प्राधिकरण के अधिकारी इतने बे परवाह हो गये है के उन्हें इस शहर की साफ सफाई व सुन्दरता से कोई लेना देना नही है ।
शहरवासियों की समस्याओं को प्राधिकरण के अधिकारी सिरियश नही लेते है ।
जिसका सबसे बड़ा कारण हम लोग है क्योकि हम एकत्रित नही है बस अपने को चमकाने के लिऐ एक दो फोटो डाल दिये लो हो गयी समाज सेवा ।
जब तक हम सभी लोग एकत्रित होकर इन सभी समस्याओं को एक साथ नही उठाएंगे तब तक प्राधिकरण के अधिकारी सुनने वाले नही है ।
आजकल शहर में फोकिंग नही हो रही है न ही साफ सफाई प्रॉपर हो रही है न ही शहर में बारिश का पानी निकने की कोई व्यवस्था है सभी सेक्टरों में ड्रेनेज वाली लाईन बन्द है बारिश का पानी ड्रेनेज से नही मैंन रोड से होते हुए सेक्टरों के बाहर वाले नालो में गिरता है । और कुछ पानी रोड पर ही भरा रहता है ।
शहर के सभी जागरूक लोगो से फेडरेशन के अधिकारियों से RWA के पदाधिकारियों से निवेदन है
हम सब एक साथ एकत्रित होकर प्रधिकरण पर धरणा प्रदर्शन करें और अपनी समस्याओं को प्राधिकरण चैयरमेन के सामने सम्बंधित अधिकारियों को बताया जाये ।
हमारे इस शहर की कितनी बुरी इस्थिति हो रही है इससे प्राधिकरण चैयरमेन को अवगत कराया जाये ।
मेरा आपसे पुनः निवेदन है सभी लोग एक मीटिंग करके आगे की रन नीति बनाये।
धन्यवाद

विनोद कसाना

निवासी – बीटा 1

Share